सितारगंज: कुंवरपुर सिसैया में मामूली विवाद में एक युवक को लग गई. इस विवाद में चार अन्य भी घायल हुए हैं. घायल युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया है. युवक के सीने में गोली लगी है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार, कुंवरपुर गांव के रहने वाले कुछ लोगों पर दबंगों ने हमला बोल दिया. जिसमें फायरिंग में एक युवक के सीने में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. जबकि हमले में चार अन्य लोग घायल हो गए. जिनके शरीर पर धारदार हथियार के गहरे निशान हैं. हालांकि उन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. जबकि गोली लगने वाले युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.