काशीपुर: पुलिस ने बीते रोज हुई पार्षद संघ पूर्व अध्यक्ष विपिन शर्मा उर्फ पप्पी हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल फावड़ा और मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है. साथ ही पुलिस ने मामले में हत्यारोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है.
बता दें बीती शाम कोतवाली काशीपुर नगर निगम के पूर्व पार्षद विपिन शर्मा के बेटे करन शर्मा ने तहरीर दी. जिसमें बताया गया कि करीब 5:15 बजे उसके घर पर मोहल्ले का टेकचंद पुत्र अमरनाथ उसके घर आया. उनके पिता से बातचीत के दौरान प्लॉट के लेने-देने के सम्बन्ध में झगड़ा करते हुये वह जान से मारने की धमकी देने लगा. बाद में मेरे पिता अपनी मोटर साईकिल से अपने ऑफिस की तरफ चले गये. जहां रास्ते में पहले से घात लगाये टेकचंद ने अचानक उनके पिता विपिन शर्मा पर फावड़े से तेजी से वार करना शुरू कर दिया. जिससे उसके पिता की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें-पहलवानों के समर्थन में AAP का धरना, बृज भूषण और प्रेमचंद अग्रवाल का मांगा इस्तीफा
वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी टेकचंद ने काशीपुर कोतवाली में पहुंच कर आत्म समर्पण किया. पुलिस की पूछताछ में हत्यारोपी टेकचंद ने बताया वह आम-अमरूद के बागों का ठेका लेता है. उसे अपने जानवर पालने के लिये घर के पास जमीन की जरूरत थी. उसके घर के पास खाली प्लॉट था. जिसे हमारे वार्ड का पूर्व सदस्य विपिन शर्मा उर्फ पप्पी अपना बताता था. उसने प्लाट खरीदने की बात कही तो वह राजी हो गये. मोलभाव के हिसाब से 800 रूपये स्क्वायर फिट से बात पक्की हो गयी. वह प्लॉट लगभग 1348 स्क्वायर फिट है. जिसका कुल हिसाब 10 लाख 25 हजार रूपये में हो गया. तब उसने बयाने के तौर पर 50 हजार रुपये भी दिये. उसके बाद लगभग उसने दो लाख रुपये दे दिये. तब पप्पी ने बताया उक्त प्लॉट उनके नाम पर नहीं है. यह प्लाट जसपुर क्षेत्र की महिलाओं के नाम पर है.