उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मार्निंग वॉक कर रहे शख्स की सरेआम हत्या, आरोपी ने किया सरेंडर - रुद्रपुर में युवक की हत्या

पुरानी रंजिश के चलते किच्छा के विकास कॉलोनी में एक शख्स की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.

युवक की दिन दहाड़े हत्या
युवक की दिन दहाड़े हत्या

By

Published : Feb 3, 2020, 2:02 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 2:09 PM IST

रुद्रपुरः किच्छा कोतवाली क्षेत्र के विकास कॉलोनी में एक शख्स की हत्या कर दी गई, जब तक उसे अस्पताल ले जाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है. मृतक का नाम विकास कुमार है.

युवक की दिन दहाड़े हत्या.

जानकारी के अनुसार किच्छा कोतवाली क्षेत्र के वार्ड 16 में एक शख्स की तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. एसपी सिटी व एसपी क्राइम भी घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना सुबह साढ़े सात से आठ बजे की है. विकास कॉलोनी निवासी विकास कुमार अपने बच्चे के साथ घर के पास ही घूम रहे थे. तभी एक शख्स द्वारा उन पर चाकू से हमला बोल दिया गया. जिससे उनकी मौत हो गई. हत्या पुरानी रंजिश को लेकर हुई है. आरोपी ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. वहीं एसपी सिटी देवेंद्र पंचा ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है. घटना की जांच की जा रही है.

Last Updated : Feb 3, 2020, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details