जसपुर: तीरथ गुरुद्वारा नंबर 2 के भोगपुर डाम में एक बुजुर्ग की गला घोटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. लिफ्ट न देने से नाराज जीजा-साले ने बुजुर्ग धर्मपाल की हत्या कर दी. साथ ही मामले को संदिग्ध बनाने के लिए आरोपी ने अपने गले पर भी ब्लेड से हमला कर लिया. हालांकि, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. वहीं, मुख्य आरोपी दुष्कर्म के मामले में सजायाफ्ता बताया जा रहा है.
भोगपुर डाम निवासी धर्मपाल सिंह सैनी बाइक से दवाई लेने आए हुए थे. रास्ते में मिले जीजा साले ने लिफ्ट मांगी, लेकिन धर्मपाल ने लिफ्ट देने में असमर्थता जताई. जिससे नाराज दोनों जीजा-साले पप्पू और पूरन सिंह ने गला घोटकर बुजुर्ग धर्मपाल को मौत के घाट उतार दिया.
एएसपी काशीपुर डॉ. जगदीश चन्द्र ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दोनों जीजा-साले ने घटना को दूसरा रूप देने की कोशिश की. इसके लिए आरोपी पप्पू ने अपने गले पर ब्लेड से निशान बना लिए. घटना के बाद घायल अवस्था में पुलिस ने मुख्य आरोपी पप्पू और धर्मपाल को जसपुर सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया, जहॉ चिकित्सकों ने धर्मपाल को मृत घोषित कर दिया.