रुद्रपुर:पत्नी की हत्या के मामले में सितारगंज जेल में सजायाफ्ता कैदी 26 सितंबर की रात्रि में जिला अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वॉर्ड से फरार हो गया था. जिसे एसओजी और थाना पुलिस की टीम ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने अपनी मां की भी हत्या किया था. हालांकि मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है.
26 सितंबर की रात में जवाहरलाल नेहरू जिला चिकित्सालय से कोरोना संक्रमित सजायाफ्ता तीन अपराधी आइसोलेशन वॉर्ड की खिड़की तोड़कर फरार हो गये थे. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने पंतनगर थाना में आईपीसी की धारा 224 / 188 / 270 / 271 / 427 तथा धारा 51B आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं धारा तीन महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया था. जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद पंतनगर टीम की तरफ से एसओजी की टीम द्वारा आरोपी को मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर फरार आरोपी आनंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पिथौरागढ़ के थाना डीडीहाट में धारा 302/323 में आजीवन कारावास का सजायाफ्ता है.
ये भी पढ़ें :जिला पंचायत उपाध्यक्ष की हाईस्कूल मार्कशीट निकली फर्जी, डीएम के आदेश पर मुकदमा दर्ज