रुद्रपुर: प्रदेश में आज पटवारी परीक्षा आयोजित हो रही है. देहरादून में युवाओं के धरना-प्रदर्शन के दबाव के बाद सरकार ने परीक्षा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की. जहां कुछ युवा परीक्षा का बहिष्कार कर रहे हैं तो वहीं पिथौरागढ़ से 302 का आरोपी पुलिस अभिरक्षा में पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर देने रुद्रपुर स्थित भंजू राम इंटर कॉलेज लाया गया. आरोपी ने इस दौरान आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में सेंटर में प्रवेश दिया गया.
परीक्षा में हत्या के मामले में जेल में निरुद्ध एक आरोपी भी पुलिस अभिरक्षा में पहुंचा. पिथौरागढ़ के इस आरोपी को पुलिस हथकड़ी में परीक्षा केंद्र तक लाई. परीक्षा कक्ष के बाहर भी पुलिस उस पर निगाह रखे हुई थी. परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू है. लोक सेवा आयोग उत्तराखंड द्वारा रविवार को जनपद ऊधमसिंह नगर के 47 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. जनपद में परीक्षा के लिए 2 सुपर जोन, 5 जोन व 19 सेक्टर बनाए गए हैं. आयोग द्वारा इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार पर महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों की प्रवेश पत्र के साथ पृथक-2 वीडियोग्राफी कराई गई है.