उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महज एक हजार रुपए के लिए पड़ोसी को दे दी मौत, पुलिस ने किया गिरफ्तार - उत्तराखंड समाचार

महेंद्र का आरोपा था कि रात को सोत वक्त महेश पाल के रिश्तेदार ने उसके एक हजार रुपए चुरा लिए थे. जिस पर महेश ने कहा था कि वो उसके एक हजार खुद दे देगा. कई दिन बीत जाने के बाद भी जब महेश ने एक हजार रुपए नहीं दिए थे तो 23 जून को महेंद्र ने उससे दोबार पैसे मांगे. इसी बात पर दोनों में झगड़ा हो गया था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jun 26, 2019, 11:33 PM IST

रुद्रपुर:ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र में 23 जून को हुई महेंद्र की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी महेश पाल को गिरफ्तार किया है. हत्या के पीछे की वजह एक हजार रुपए बताई जा रहे है. इस घटना के बाद से महेश पाल फरार चल रहा था. आरोपी को पुलिस ने बुधवार को शिवनगर तिराहे से गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी को दी गई भू-समाधि, श्रद्धांजलि देने पहुंचे रक्षा मंत्री समेत कई बड़ी हस्तियां

जानकारी के मुताबिक, वार्ड नंबर-7 आजाद नगर इलाके में महेंद्र प्रजापति अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था. महेंद्र मजदूरी करता था. महेंद्र के बगल के कमरे में महेश पाल भी अपने परिवार के साथ रहता था. कुछ दिनों पहले महेंद्र की पत्नी रेनू अपनी ननद के घर गई हुई थी. इस दौरान महेंद्र घर में अकेला था. इसी बीच महेश पाल के घर उसका एक रिश्तेदार आया था. महेश पाल ने उसे महेंद्र के कमरे में रुकवा दिया था.

महेंद्र का आरोपा था कि रात को सोत वक्त महेश पाल के रिश्तेदार ने उसके एक हजार रुपए चुरा लिए थे. जिस पर महेश ने कहा था कि वो उसके एक हजार खुद दे देगा. कई दिन बीत जाने के बाद भी जब महेश ने एक हजार रुपए नहीं दिए थे तो 23 जून को महेंद्र ने उससे दोबार पैसे मांगे.

पढ़ें-महिलाओं के हाथ में लाठी देखते ही काफूर हो जाता है नशा, शराब कारोबारी भी खाते हैं 'कच्ची गैंग' से खौफ

इसी बात पर दोनों में झगड़ा हो गया. तभी महेश ने वहीं पड़ी हुई लोहे की रॉड से महेंद्र के सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने महेंद्र को तत्काल पास के अस्पातल में भर्ती कराया. अस्पताल में महेंद्र के सिर में 18 टांके लगाने के बाद छुट्टी दे दी थी, लेकिन घर पहुंचने के बाद महेंद्र की तबीयत बिगड़ने लगी. जब तक परिजन कुछ समझ पाते महेंद्र की मौत हो गई.

जिसके बाद महेंद्र की पत्नी रेनू ने ट्रांजिट कैंप थाने में महेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. इस घटना के बाद से महेश फरार चल रहा था. बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर महेश को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details