काशीपुर: पुलिस ने बीती 15 मई को भावनगर रोड स्थित आपके पास में मिली सेवानिवृत्त वीडीओ की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटके मिले शव के मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या में शामिल हत्यारोपी को गिरफ्तार करते हुए कोर्ट में पेश किया. हत्याकांड का खुलासा एसपी क्राइम ऊधम सिंह नगर चंद्रशेखर घोड़के ने किया.
बता दें काशीपुर में रामनगर रोड स्थित ग्राम लक्ष्मीपुर निवासी सेवानिवृत्त बीडीओ चन्द्रिका यादव की पत्नी मुन्नी देवी सुबह 8 बजे अपने खेत में चारा काटने के लिए गई थी. काफी देर हो जाने के बाद वह घर नहीं आयी तो परिवार वालों ने छानबीन की. छानबीन में मुन्नी देवी का शव आम के बाग में पेड़ से लटका मिला. इसके बाद परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस की प्राथमिक जांच में मुन्नी देवी चूडियां टूटी हुयी मिली. थी जिससे प्रतीत हो रहा था कि उनकी हाथापाई हुई है. घटना स्थल के पास ही मुन्नी देवी की दरांती पड़ी हुयी थी. जिस पर खून के निशान मिले. जिसके बाद पुलिस ने मुन्नी देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए घटना के अनावरण के लिए जिले के एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी ने पुलिस अधीक्षक अपराध उधमसिंहनगर चन्द्रशेखर घोड़के, एसपी काशीपुर अभय सिंह और सीओ काशीपुर वन्दना वर्मा के पर्यवेक्षण में पुलिस की पांच अलग अलग टीमों का गठन किया. इस दौरान उपनिरीक्षक कपिल कम्बोज की टीम को पता चला की घटना स्थल के पास खेत में एक 20-21 वर्ष के लड़के के द्वारा एक महिला को घास का गट्ठर उठाने में मदद की गयी थी. उक्त महिला से संदिग्ध का हुलिया एंव कपड़ों का रंग पूछकर आने-जाने वाले रास्तों की सीसीटीवी कैमरे चेक किये गये. जिनमें उक्त संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया. जिसकी फोटो निकाल कर क्षेत्र में मुखबिरों को दिखाई गयी. उसकी पहचान मनोज कुमार उर्फ विनोद के रूप में किये जाने पर संदिग्ध मनोज कुमार उर्फ विनोद को पकड़ा गया. उसके बांये हाथ की बीच की अंगुली किसी धार धार हथियार से कटी हुयी निकली. इससे पुलिस का शक गहराने पर उससे सख्ती से पूछताछ की गयी. जिसमें उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.
पढे़ं-नशे में जिंदा सांप को चबा गया 'SNAKE EATER', फैंटा डालकर पूरी की फैंटेसी, वीडियो वायरल