खटीमा:मोहल्ला स्वच्छता समिति के तहत लगाये गये 166 सफाई कर्मियों को नगर पालिका प्रशासन ने नौकरी से निकाल दिया है. जिसके बाद नौकरी से निकाले गए सफाई कर्मियों के समर्थन में नियमित सफाई कर्मी भी हड़ताल पर आ गये हैं. नाराज सफाई कर्मियों ने नगर पालिका में की तालाबंदी कर अपना विरोध दर्ज करवाया.
नगर पालिका ने नौकरी से निकाला बाहर, अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे 166 सफाईकर्मी
उधम सिंह नगर जनपद की खटीमा नगर पालिका में 5 माह पहले मोहल्ला स्वच्छता समिति के तहत 166 सफाई कर्मचारी लगाये गये थे. जिन्हें नगर पालिका प्रशासन ने नौकरी से निकाल दिया है. अचानक नौकरी से निकाले जाने से नाराज 166 कर्मचारी नगर पालिका गेट पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं.
उधम सिंह नगर जनपद की खटीमा नगर पालिका में 5 माह पहले मोहल्ला स्वच्छता समिति के तहत 166 सफाई कर्मचारी लगाये गये थे. जिन्हें नगर पालिका प्रशासन ने नौकरी से निकाल दिया है. अचानक नौकरी से निकाले जाने से नाराज 166 कर्मचारी नगर पालिका गेट पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. उनके समर्थन में नियमित सफाई कर्मचारी भी हड़ताल पर चले गये हैं. आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका खटीमा में तालाबंदी कर विरोध दर्ज करवाया.
आक्रोशित सफाई कर्मचारियों का कहना है कि 5 माह पहले ही मोहल्ला स्वच्छता समिति के तहत उन्हें नौकरी पर लगाया गया था. जिसके एवज में उन्हें अब तक केवल 1 महीने और 6 दिन का वेतन मिला है. 3 महीने के वेतन का भुगतान अभी पालिका ने नहीं किया है. कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उन्हें बहाल नहीं किया तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.