उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पालिका ने जलभराव की समस्या को देखते हुए चलाया सफाई अभियान - Khatima municipality started cleanliness campaign on problems of water logging

खटीमा नगर पालिका खटीमा ने बरसात के सीजन में जलभराव की समस्याओं को देखते हुए नाली सफाई अभियान शुरू किया है.

खटीमा
जलभराव की समस्या को देखते हुए चलाया सफाई अभियान

By

Published : May 29, 2021, 9:36 AM IST

खटीमा: बरसात के सीजन में हर वर्ष होने वाले जलभराव से निजात के लिए नगर पालिका खटीमा नगर के बीचों-बीच बहने वाले नालों को साफ करवा रही है. ईओ धर्मानंद शर्मा के निर्देशन में जेसीबी के माध्यम से सफाई अभियान का कार्य कराया जा रहा है. ताकि आने वाले समय में खटीमा नगर पालिका क्षेत्र में जलभराव की स्थिति पैदा न हो.

पालिका ने जलभराव की समस्या को देखते हुए चलाया सफाई अभियान
खटीमा नगर पालिका अध्यक्ष सोनी राणा ने बताया कि आने वाली बरसात को ध्यान में रखते हुए नगर की साफ सफाई कराई जा रही है. चूंकि कोविड का समय है इसलिए इसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. नालों की सफाई के सवाल पर उन्होंने बताया कि 15 दिन का अनुबंध किया हुआ है. वहीं नगर पालिका ईओ धर्मानंद शर्मा के अनुसार सफाई हेतु टेंडर निकाला गया था.

पढें:'सेवा ही संगठन' कार्यक्रम के तहत जरूरतमंदों की सेवा में जुटी बीजेपी

नगर पालिका चेयरमैन के निर्देश पर कार्य आदेश जारी कर दिया गया है. नाले की सफाई का कार्य प्रारंभ हो चुका है. जिससे लोगों को बरसात में जल भराव की समस्या से निजात मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details