काशीपुर:नगर निगम दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत 28 मार्च से 12 अप्रैल तक शहर समृद्धि उत्सव मनाने जा रहा है. ऐसे में नगर निगम 30 पुराने और 150 नए प्लंबरों को प्रशिक्षण देने जा रहा है. जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को 23 जनवरी तक पंजीकरण कराना होगा.
नगर निगम मेयर ऊषा चौधरी ने बताया की इच्छुक अभ्यर्थियों को 23 जनवरी तक आवेदन कर अपना पंजीकरण कराना होगा. भारत सरकार की महत्वपूर्ण पहल जल शक्ति अभियान और घर-घर जल योजना के आधार पर वर्ष 2020 तक देशभर में तकरीबन 12 लाख प्रशिक्षित प्लंबरों की आवश्यकता होगी.