उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: हंगामेदार रही नगर निगम की बोर्ड बैठक, सभी 11 प्रस्ताव हुए पास

रुद्रपुर नगर निगम की बोर्ड बैठक हंगामेदार रही. भाजपा विधायक और कांग्रेसी पार्षद के बीच तीखी नोकझोक भी हुई. बैठक में आए सभी 11 प्रस्ताव भी पास हो गए.

Rudrapur Latest News
Rudrapur Latest News

By

Published : Mar 26, 2021, 5:53 PM IST

रुद्रपुर:नगर निगम रुद्रपुर की बैठक हंगामेदार रही. कांग्रेसी पार्षद मोहनखेड़ा और भाजपा के विधायक राजेश शुक्ला के बीच सरकार द्वारा नामित पार्षदों को लेकर तीखी नोकझोंक हुई. कई बार दोनों झगड़ने को तैयार हो गए. बाद में सदन के अध्यक्ष मेयर के समझाने के बाद दोनों लोगों को शान्त किया गया.

बोर्ड बैठक में नगर निगम क्षेत्र की बची हुई नजूल की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा कर कब्जे में लेने और उसे नगर निगम की आय बढ़ाने में स्तेमाल का प्रस्ताव पास किया गया. रूद्रपुर नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत ई-निविदा के माध्यम से 15वें वित्त आयोग/राज्य वित्त आयोग मद से ₹50 लाख तक की कीटनाशक दवाईयां खरीदे क्रय किए जाने पर होने वाले व्यय पर प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान किए जाने पर विचार कर प्रस्ताव पास किया गया.

हंगामेदार रही नगर निगम की बोर्ड बैठक.

इसके अलावा रुद्रपुर नगर निगम स्थित प्रेक्षागृहों पर प्रति शो निम्नानुसार कर आरोपित किए जाने पर विचार कर प्रस्ताव पास किया गया. इसके साथ ही मल्टीप्लेक्स/मिनीप्लेक्स हेतु दर 30 प्रति शो, साधारण सिनेमा हॉल के लिए दर 25 प्रति शो, ओपेन थियेटर के लिए दर 20 प्रति शो और साथ ही मोबाईल टॉयलेट का दैनिक किराया ₹500 की दर से दिए जाने हेतु प्रस्ताव पास किया गया.

पढ़ें- हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल पर मदन कौशिक ने मानी गलती, संगठन उठाएगा दोनों यात्राओं का खर्च

मेयर रामपाल सिंह ने बताया कि बोर्ड बैठक में 11 प्रस्ताव आये थे सभी पास हो गए है. इसके अलावा पूर्व में बाजार की दुकानों का किराया बढ़ाया गया था. उस प्रस्ताव को स्थगित किया गया है. बची हुई नजूल भूमि पर तार बाढ़ किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details