खटीमा: कोरोना संक्रमितों की बढ़ते संख्या को देखते हुए प्रशासन ने बाजपुर, काशीपुर और रुद्रपुर में लॉकडाउन लागू किया है. वहीं, खटीमा में बुधवार को साप्ताहिक बंदी के दिन पूरा बाजार बंद रहा. ऐसे में सुबह से ही पालिका प्रशासन ने पूरे खटीमा बाजार को सैनेटाइजेशन किया जा रहा है. ताकि, कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
सीमांत क्षेत्र खटीमा में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले में साप्ताहिक बंदी के दिन पूरे नगर में को सैनेटाइज किया गया. स्थानीय प्रशासन के आदेश पर नगर पालिका ने व्यापार मंडल खटीमा के सहयोग से पूरे नगरीय क्षेत्र में सैनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है.