उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

साप्ताहिक बंदी पर पालिका प्रशासन ने खटीमा बाजार को किया सैनेटाइज - खटीमा बाजार साप्ताहिक बंदी

उधम सिंह नगर में कोरोना के बढ़ते मामले में बाजपुर, काशीपुर और रुद्रपुर में पूर्ण लॉकडाउन है. वहीं, खटीमा में साप्ताहिक बंदी के दौरान खटीमा बाजार को सैनेटाइज किया गया.

khatima market
खटीमा बाजार सैनेटाइज

By

Published : Jul 15, 2020, 4:33 PM IST

Updated : Jul 15, 2020, 5:35 PM IST

खटीमा: कोरोना संक्रमितों की बढ़ते संख्या को देखते हुए प्रशासन ने बाजपुर, काशीपुर और रुद्रपुर में लॉकडाउन लागू किया है. वहीं, खटीमा में बुधवार को साप्ताहिक बंदी के दिन पूरा बाजार बंद रहा. ऐसे में सुबह से ही पालिका प्रशासन ने पूरे खटीमा बाजार को सैनेटाइजेशन किया जा रहा है. ताकि, कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

पालिका प्रशासन ने खटीमा बाजार को किया सैनेटाइज

सीमांत क्षेत्र खटीमा में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले में साप्ताहिक बंदी के दिन पूरे नगर में को सैनेटाइज किया गया. स्थानीय प्रशासन के आदेश पर नगर पालिका ने व्यापार मंडल खटीमा के सहयोग से पूरे नगरीय क्षेत्र में सैनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है.

पढ़ें:रुड़की: दरगाह की दुकानों को जिला प्रशासन ने करवाया कब्जा मुक्त

तहसीलदार यूसुफ अली का कहना है कि प्रशासन कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है. ऐसे में साप्ताहिक बंदी के दिन पूरे खटीमा नगर और बाजार को सैनेटाइज किया जा रहा है. इस दौरान सभी दुकानें और प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रहे.

Last Updated : Jul 15, 2020, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details