काशीपुर: मुंबई पुलिस गबन के आरोपी की तलाश में शनिवार को काशीपुर पहुंची. यहां से मुंबई पुलिस ने आवास विकास निवासी गौरव भारद्वाज को गिरफ्तार किया. जिसके बाद उसे अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले जाया गया.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को मुंबई के यलो गेट थाने के सब इंस्पेक्टर कौशल राम निरंजन तीन सदस्यीय टीम के साथ काशीपुर कोतवाली पहुंचे थे. जिसके बाद वे आरोपी गौरव भारद्वाज को पकड़ने के लिए काशीपुर पुलिस के साथ उसके घर गए. भारद्वाज को गिरफ्तार करने के बाद मुंबई पुलिस उसे लेकर टांडा उज्जैन पुलिस चौकी पहुंची. जिसके बाद भारद्वाज को कोर्ट में पेश किया गया.