उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: सैलानी गोठ में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन, क्षेत्रवासियों को बांटे गए राशन किट - Social Welfare Department

टनकपुर पूर्णागिरी तहसील के अंतर्गत आने वाली सैलानी गोठ गांव में आज समाज कल्याण विभाग के द्वारा एक बहुदेशीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रवासियों को राशन किटों का वितरण किए गए.

Khatima Latest News
खटीमा न्यूज

By

Published : Oct 10, 2020, 10:42 AM IST

Updated : Oct 10, 2020, 10:55 AM IST

खटीमा:चंपावत के सीमांत टनकपुर पूर्णागिरी तहसील के अंतर्गत आने वाली सैलानी गोठ गांव में आज समाज कल्याण विभाग के द्वारा एक बहुदेशीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में क्षेत्र वासियों को इमुनिटी डेवलपमेंट किट व राशन किटों का वितरण किए गए. साथ ही राजस्व विभाग से संबंधित प्रमाण पत्रों को जारी करने एवं अन्य कई विभागों से जुड़ी समस्याओं के निवारण हेतु सभी संबंधित विभागों के कैंप शिविर में लगाये गए.

सैलानिगोठ गांव में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन

बता दें, टनकपुर के सैलानी गोठ में समाज कल्याण विभाग द्वारा बहुउद्देशीय शिविर समाज कल्याण विभाग द्वारा पोषित योजनाओं को जनता तक पहुंचाने एवं आम जनता की समस्याओं के निराकरण के लिये आयोजित किया गया. बहुउद्देशीय शिविर में क्षेत्र वासियों को इम्युनिटी डेवलपमेंट किट व राशन किटों का वितरण किया गया. साथ ही राजस्व विभाग से संबंधित प्रमाण पत्रों को जारी करने एवं अन्य कई विभागों से जुडी समस्याओं के निवारण के लिए संबंधित विभागों के कैंप शिविर भी लगाये गए.

क्षेत्रवासियों को बांटे गए राशन किट.

पढ़ें- World Mental Health Day 2020: अपने मानसिक स्वास्थ्य का भी रखें पूरा ख्याल

नेपाल सीमा से लगे ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना काल के चलते लंबे समय बाद लगाये गए बहुउद्देशीय शिविर को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला. जिसके चलते बड़ी संख्या में पहुच ग्रामीणों ने शिविर में उपलब्ध सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त किया.

Last Updated : Oct 10, 2020, 10:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details