खटीमा: उधम सिंह नगर जिला प्रशासन ने शनिवार को खटीमा की जनजाति आईटीआई में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जिलाधिकारी रंजना राजगुरु समेत अन्य विभागीय अधिकारियों ने स्टाल लगाकर सीमान्त क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुना. दर्जा राज्यमंत्री राजेश कुमार सहित क्षेत्रीय विधायक पुष्कर सिंह धामी शिविर में मौजूद रहे.
प्रशासन ने करीब 250 से ज्यादा शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण किया. इस दौरान करीब 800 लोगों को स्वामित्व कार्ड का वितरण, दिव्यागों को ट्राई साइकिल, दिव्यांग पास सहित तमाम सरकारी सुविधाओं का लाभ शिविर में आये जनमानस को प्रशासन ने दिया.