उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन, जिलाधिकारी ने सुनीं लोगों की समस्याएं - जिलाधिकारी ने सुनी लोगों की समस्या

प्रशासन ने करीब 250 से ज्यादा शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण किया. इस दौरान करीब 800 लोगों को स्वामित्व कार्ड का वितरण भी किया गया.

Khatima news
बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन

By

Published : Feb 6, 2021, 10:11 PM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर जिला प्रशासन ने शनिवार को खटीमा की जनजाति आईटीआई में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जिलाधिकारी रंजना राजगुरु समेत अन्य विभागीय अधिकारियों ने स्टाल लगाकर सीमान्त क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुना. दर्जा राज्यमंत्री राजेश कुमार सहित क्षेत्रीय विधायक पुष्कर सिंह धामी शिविर में मौजूद रहे.

प्रशासन ने करीब 250 से ज्यादा शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण किया. इस दौरान करीब 800 लोगों को स्वामित्व कार्ड का वितरण, दिव्यागों को ट्राई साइकिल, दिव्यांग पास सहित तमाम सरकारी सुविधाओं का लाभ शिविर में आये जनमानस को प्रशासन ने दिया.

पढ़ें-सीएम CM त्रिवेंद्र का बड़ा बयान, 300 पाकिस्तानी ट्विटर हैंडल कर रहे किसानों को गुमराह

जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने कहा कि खटीमा में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में विभिन्न समस्याओं का प्रशासनिक टीम द्वारा मौके पर निस्तारण किया गया है. तमाम विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के संदर्भ में निर्देशित किया है कि सभी समस्याओं को मौके पर जाकर उनका निस्तारण कर 15 दिन के अंदर उनकी रिपोर्ट उन्हें प्रस्तुत करें. यदि कोई विभाग शिविर में आई समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details