काशीपुर: कुमाऊं रेजीमेंट में हवलदार के पद पर कार्यरत काशीपुर के रहने वाला जवान मुकेश ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए. अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला में तैनात कुमाऊं रेजीमेंट के हवलदार मुकेश कुमार के निधन की खबर जैसी ही परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया. जवान मुकेश का पार्थिव शरीर मंगलवार रात या बुधवार सुबह को काशीपुर उनके आवास पर लाया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, मुकेश मूल रूप से मुरादाबाद जिले के गक्खरपुर गांव के रहने वाले हैं, लेकिन पिछले दस सालों से वे काशीपुर ग्राम नंदरामपुर में रह रहे थे. यहीं पर उन्होंने मकान भी बना लिया था. इसी गांव में उनकी ससुराल भी है. मुकेश 9 कुमाऊं रेजीमेंट में हवलदार के पद पर कार्यरत थे, जो पिछले तीन साल से अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला में तैनात थे. चार महीने बाद ही वे रिटायर्ड होने वाले थे.
पढ़ें-उत्तराखंड पुलिस को स्मार्ट बनाने की कवायद तेज, गृह सचिव के साथ डीजीपी ने की बैठक