गदरपुर:आम आदमी पार्टी के सांसद एवं मशहूर पंजाबी एक्टर भगवंत मान देर शाम को गदरपुर पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया, तो वहीं आयोजित स्वागत कार्यक्रम में कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए भाजपा और कांग्रेस पर चुटकी भी ली. वहीं, उन्होंने उत्तराखंड में जल्द ही किसानों के समर्थन में रैली करने का ऐलान किया.
गदरपुर के सरदार नगर स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय में मशहूर पंजाबी एक्टर एवं आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान पहुंचे. इस दौरान आप पार्टी के क्षेत्रीय नेता भुवन बिष्ट की अध्यक्षता कार्यकर्ताओं ने उनको फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान सांसद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा कांग्रेस पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार दिल्ली में भाजपा और कांग्रेस पार्टी को शून्य कर सीएम अरविंद केजरीवाल के कुशल नेतृत्व में आप पार्टी की सरकार बनाकर जनता की सेवा की है. उसी प्रकार अब उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी सक्रिय रूप से जनता की सेवा करने को तैयार है. उत्तराखंड के 70 विधानसभा में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे और जीतकर सरकार बनाकर दिल्ली की तरह उत्तराखंड में भी चहुंमुखी विकास किया जाएगा.