रुद्रपुर: नैनीताल-ऊधम सिंह नगर संसदीय सीट के सांसद अजय भट्ट ने कलक्ट्रेट परिसर में जिले के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कोरोना वायरस से निपटने के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान विधायक राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला, मेयर रामपाल सिंह समेत जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
अजय भट्ट ने बैठक से पहले कोविड-19 रिलीफ कैंप और निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. उन्होंने राधास्वामी सत्संग में बनाए गए यात्री बेस कैंप व निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण करते हुये विस्तृत जाानकारी ली. उन्होंने कहा कि राधास्वामी सत्संग ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है. उन्होंने जिलाधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिन्दरजीत सिंह, जिला प्रशासन की टीम, पुलिस विगाग की टीम और स्वास्थ्य विभाग की भी तारीफ की. उन्होंने जिलाधिकारी को राशन सामग्री वितरण, पेंशन वितरण, श्रमिकों को सरकार से मिलने वाली राहत राशि, अब तक किए गए होम क्वारंटाइन, बाहर से कुल कितने प्रवासियों ने जनपद में प्रवेश किया, रिलीफ कैंपों की संख्या, क्वारंटाइन सुविधाओं, बीपीएल/एपीएल राशन कार्डों आदि का प्रतिदिन का डाटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.