काशीपुर:सांसद अजय भट्ट ने आज काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित आईजीएल गेस्ट हाउस में स्थानीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. साथ ही बैठक में कोरोना महामारी के दौरान उनके सामने आ रही परेशानियों और जनता को मिलने वाली सहूलियत के बारे में चर्चा की.
बता दें, कोरोना महामारी के चलते पिछले काफी समय से काशीपुर से दूर रहे सांसद अजय भट्ट ने काशीपुर के विकास कार्यों को गति दिए जाने की बात कही. बैठक के दौरान सांसद अजय भट्ट ने राशन वितरण प्रणाली, पीपीई किट, स्वास्थ्य विभाग, जल संस्थान सहित अन्य विभागों के कार्यों की भी समीक्षा की. अजय भट्ट ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही अधिकारी भी मुस्तैदी के साथ कोरोना की लड़ाई में कोरोना वॉरियर्स के रूप में अपना योगदान दे रहे हैं.