उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डेंगू के बढ़ते मामलों को देख सांसद हुये परेशान, बुलाई आपात बैठक - रुद्रपुर हिंदी समाचार

रुद्रपुर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सांसद अजय भट्ट ने जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने डेंगू से निपटने के लिए दिशा निर्देश दिए.

डेंगू के बढ़ते मामले को देख सांसद ने की बैठक

By

Published : Oct 15, 2019, 5:39 PM IST

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर में डेंगू का मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अबतक साढ़े चार सौ से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. वहीं, डेंगू को लेकर सांसद अजय भट्ट ने जिले के आलाधिकारियों के साथ एक बैठक की. जिसमें उन्होंने अधिकारियों को डेंगू से निपटने के दिशा निर्देश दिए हैं.

डेंगू के बढ़ते मामले को देख सांसद ने की बैठक

दरअसल, रुद्रपुर में डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए सांसद अजय भट्ट ने जिला प्रशासन, स्वास्थ्य महकमे और नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने डेंगू से निपटने के लिए दिशा निर्देश दिए. इस दौरान भट्ट ने गली व मोहल्लों में फॉगिंग करवाने के आदेश भी दिये हैं.

ये भी पढ़ें:छात्रवृत्ति को लेकर हजारों छात्र परेशान, जानिए क्या है वजह

सांसद अजय भट्ट ने कहा कि देहरादून, हल्द्वानी और उधम सिंह नगर में डेंगू और वायरल तेजी से बढ़ रहा है. जिस पर राज्य सरकार नजर बनाये हुए है. वहीं, प्रशासन द्वारा रोजाना डेंगू की मॉनिटरिंग कराई जा रही है. भट्ट ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी किये गए हैं. इसके अलावा अस्पताल में अगर मरीज को बेड मुहैया नहीं हो पा रहा है, तो उसकी अन्यत्र व्यवस्था कर मरीज का इलाज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details