उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंत्रिमंडल विस्तार पर कोरोना का साया ! MP अजय भट्ट ने कहा पहले महामारी का करेंगे सफाया

कोरोना ने कई लोगों के सपने तोड़े हैं. उत्तराखंड बीजेपी के कई विधायकों के सपनों को भी कोरोना ने धूमिल कर दिया है. मार्च में मंत्रिमंडल का विस्तार होना था, लेकिन महामारी के कारण नहीं हो पाया. पार्टी के दिग्गज नेता और नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने कहा कि अभी सरकार का ध्यान कोरोना महामारी को जड़ से समाप्त करने पर है.

uttarakhand Cabinet Extension
काशीपुर लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Aug 18, 2020, 7:15 AM IST

काशीपुर: वैश्विक महामारी कोरोना ने जहां समाज के कई तबकों पर गहरा असर डाला है, वहीं उत्तराखंड सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार पर भी इसका असर पड़ा है. इस बात को नैनीताल-उधम सिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने भी स्वीकार किया. उन्होंने कहा है कि मंत्रिमंडल का विस्तार मार्च में ही होना था, लेकिन कोरोना संकट की वजह से विस्तार अधर में लटका हुआ है. अब सरकार का ध्यान कोरोना महामारी को जड़ से समाप्त करने की तरफ है.

त्रिवेंद्र रावत सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार पर कोरोना का साया.

बता दें, उत्तराखंड सरकार लंबे समय से मंत्रिमंडल का विस्तार करने की बात तो कर रही है, लेकिन 3 साल से अधिक का समय बीतने के बाद भी मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया है. यही कारण है कि कई विधायक अपनी नाराजगी भी व्यक्त कर चुके हैं. एक-एक मंत्री पर कई विभागों की जिम्मेदारी होने से विकास कार्यों की गति भी धीमी है.

पढ़ें- हरिद्वार: बिल्केश्वर कॉलोनी में घूमा गजराज, मन भर गया तो लौटा जंगल

इस संबंध में सांसद अजय भट्ट ने भी कहा कि कोरोना काल से पहले सरकार ने मंत्रिमंडल के विस्तार का मन बनाया था, लेकिन कोरोना संकट की वजह से मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया. अजय भट्ट ने बताया कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने विधायकों की तारीफ करते हुए कहा कि सभी विधायक समझदार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details