काशीपुर: पुरानी सब्जी मंडी में बीते दिनों हुये भीषण अग्निकांड की रिपोर्ट प्रशासन ने तैयार कर शासन को सौंप दी गई है. जिसके बाद आज नैनीताल सासंद अजय भट्ट काशीपुर पहुंचे. जहां उन्होंने घटनास्थल पर जाकर अग्निकांड के प्रभावित दुकानदारों से बात की.
बता दें कि बीते रोज प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी अपने कुमाऊं दौरे के दौरान काशीपुर पहुंचे थे. उन्होंने भी पीड़ित व्यवसियों से मिलकर उनका दर्द साझा किया था. जिसके बाद आज नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा संसदीय सीट के सांसद अजय भट्ट ने काशीपुर पहुंचे. उन्होंने भी इस भीषण अग्निकांड के पीड़ितों से मिलकर दुःख जताया.
पढ़ें-रामपुर तिराहा कांड की 26वीं बरसी : पुलिस ने राज्य आंदोलनकारियों पर की थी 24 राउंड फायरिंग