काशीपुर:नैनीताल-उधम सिंह नगर सांसद अजय भट्ट ने राजकीय चिकित्सालय काशीपुर पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने काशीपुर में वैक्सीनेशन कार्यक्रम की प्रगति पर संतोष जाहिर किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि गढ़वाल में एम्स खोले जाने के बाद कुमाऊं क्षेत्र में भी एम्स की आवश्यकता महसूस की जा रही है.
अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय पहुंचे सांसद अजय भट्ट के निरीक्षण कार्यक्रम का पत्रकारों ने विरोध कर दिया. इसके बाद पत्रकारों के पास पहुंचकर देरी से आने पर सांसद अजय भट्ट ने खेद प्रकट किया. इस दौरान हॉस्पिटल परिसर में ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कुमाऊं क्षेत्र में भी एक एम्स खोले जाने की वो मांग कर रहे हैं.
सांसद अजय भट्ट ने एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय का किया निरीक्षण. उन्होंने कहा कि गढ़वाल में एम्स खोले जाने के बाद कुमाऊं क्षेत्र में भी एम्स की आवश्यकता महसूस की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक से ज्यादा एम्स खोले जाने पर स्वास्थ्य मंत्री अगर सहमती प्रदान करते हैं, तो निश्चय ही प्रदेश सरकार की पहल होगी कि उनके संसदीय क्षेत्र अस्पताल बने. इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को उन्होंने एक पत्र भी लिखा है.
प्रदेश में वैक्सीनेशन प्रक्रिया को लेकर उन्होंने कहा कि विगत एक सप्ताह में 18+ का वैक्सीनेशन पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हो रहा है. आगे इसे और तेजी से बढ़ाया जाएगा. अजय भट्ट ने कहा कि काशीपुर में ऑक्सीजन प्लांट का काम तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है. डीआरडीओ के अधिकारियों से भी बातचीत की गई है. उम्मीद है कि अगले 7 दिन में यहां ऑक्सीजन प्लांट सुचारू हो जाएगा.
पढ़ें- वट सावित्री व्रत के साथ आज लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, मनाई जा रही शनि जयंती
भट्ट ने बताया कि काशीपुर के सरकारी अस्पताल में मरीजों का सबसे ज्यादा भार है. यहां काशीपुर, जसपुर के अलावा मुरादाबाद और रामपुर से भी लोग आते हैं. एलडी भट्ट अस्पताल की स्थिति देखते हुए इस अस्पताल को अपग्रेड करते हुए अत्याधुनिक सुविधाओं से इसे लैस किए जाने की कवायद शुरू कर दी गई है. यहां अतिरिक्त आईसीयू वार्ड, नेफ्रोलॉजी, न्यूरो, ट्रामा सेंटर, हार्ट केयर सेंटर व अन्य वार्ड विकसित किए जाएंगे.
इस अस्पताल में चिकित्सकों की टीम बढ़ाने के लिए शासन स्तर से मंजूरी दिलाने के लिए भी प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि काशीपुर में वैक्सीनेशन प्रक्रिया के अंतर्गत अभी तक 46 हजार से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है. इस दौरान सांसद अजय भट्ट ने कोविड सेंटर के निरीक्षण के अलावा एनएचआई के निर्माणाधीन काशीपुर बाइपास का निरीक्षण भी किया.