ETV Bharat Uttarakhand

उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सांसद अजय भट्ट ने किया जसपुर चिकित्सालय का निरीक्षण - सांसद अजय भट्ट ने किया अस्पताल का निरीक्षण

सांसद अजय भट्ट ने जसपुर चिकित्सालय का निरीक्षण किया. अजय भट्ट ने कहा कि जसपुर में जल्द चिकित्सकों की कमी को दूर किया जाएगा.

Jaspur
जसपुर
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 1:37 PM IST

रामनगरः सांसद अजय भट्ट ने जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोविड-19 वैक्सीन सेंटर व अस्पताल के सभी वॉर्डों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

सांसद अजय भट्ट ने बदहाल हालत में पड़े शौचालय के सुधार करने के साथ ही जसपुर चिकित्सालय के स्टाफ को फटकार भी लगाई. साथ ही जसपुर चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट के साथ ऑफिस ऑनलाइन भी करवाने की बात कही. वहीं सांसद अजय भट्ट ने कहा कि जसपुर के लोग लंबे समय से चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे हैं. चिकित्सकों की कमी को पूरा करने का पूर्ण प्रयास किया जा रहा है. जिस पर चिकित्सालय को जल्द ही चिकित्सक उपलब्ध कराने की कवायद तेज कर दी गई है.

सांसद अजय भट्ट ने किया जसपुर चिकित्सालय का निरीक्षण

ये भी पढ़ेंः अनाथ बच्चों के लिए वात्सल्य योजना को कैबिनेट से मिली मंजूरी, जानिए कैसे कर सकेंगे आवेदन

उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में कूलर अल्ट्रासाउंड मशीन, कलर एक्सरे मशीन उपलब्ध कराने की कवायद भी तेज कर दी गई है. अजय भट्ट ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सरकार पूरी तरह अलर्ट है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details