रुद्रपुर: देश के दो बड़े संस्थान पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय और धानुक एग्रीटेक लिमिटेड के बीच कृषि के क्षेत्र में कार्य करने को लेकर करार हुआ है. दोनों ही संस्थानों ने एमओयू साइन कर कृषि के क्षेत्र में काम करने पर सहमति जताई है.
इस दौरान कुलपति तेज प्रताप, निदेशक शोध अजीत नैन सहित धानुक एग्रीटेक के एमडी आरजी अग्रवाल और तमाम वैज्ञानिक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं.
कृषि के क्षेत्र में टेक्नालॉजी का यूज करने और वैज्ञानिकों के शोध को किसानों तक पहुंचाने के लिए कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर और धानुका एग्रीटेक ग्रुप व फिक्की के क्राॅप प्रोटेकन विभाग के चेयरमैन आरजी अग्रवाल के बीच एक एमओयू साइन किया गया. जिसमें दोनों संस्थान कृषि के क्षेत्र में काम करते हुए आधुनिक तरीके से खेती में नए-नए शोध करेंगे.