उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशे की लत ने बनाया चोर, 6 मोटर साइकिल के साथ आरोपी गिरफ्तार - motor cycle thief

एसएसपी के निर्देशानुसार वाहन चोरों के विरुद्ध चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के तहत कुंडा थाना पुलिस ने ग्राम दुर्गापुर निवासी हरपाल सिंह पुत्र कुलवंत सिंह को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है.

6 मोटर साइकिल के साथ आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Jun 18, 2019, 7:16 AM IST

काशीपुर: युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति उन्हें आपराधिक वारदातों की तरफ बढ़ावा दे रही है. ताजा मामला कुंडा थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने एक मोटर साइकिल चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी मोटर साइकिल को बेचकर नशे का सेवन करता था. आरोपी ने काशीपुर और रामनगर से मोटर साइकिल चुराने का जुर्म कबूल किया है. साथ ही पुलिस को आरोपी के पास से आधा दर्जन बाइकें बरामद हुई हैं.

6 मोटर साइकिल के साथ आरोपी गिरफ्तार.

कुंडा थाना पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल के साथ एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घर में छिपी 5 मोटर साइकिलें और बरामद की हैं. अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जगदीश चंद्र ने कुंडा थाने में मामले का खुलासा किया. पकड़ा गया आरोपी बेहद ही शातिर किस्म का बताया जा रहा है.

एसएसपी के निर्देशानुसार वाहन चोरों के विरुद्ध चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के तहत थाना पुलिस ने ग्राम दुर्गापुर निवासी हरपाल सिंह पुत्र कुलवंत सिंह को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. थाने लाकर की गई गहन पूछताछ के दौरान हरपाल ने पुलिस को बताया कि उसने काशीपुर और रामनगर क्षेत्र से विभिन्न बाइकें चोरी कर अपने घर में छिपाकर रखी हैं. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हरपाल के घर से 5 मोटर साइकिल बरामद की.

ये भी पढ़ें:अब आप भी आसानी से चढ़ सकते हैं ताड़ या नारियल के पेड़ पर, देखें वीडियो

एएसपी ने बताया कि हरपाल शातिर किस्म का व्यक्ति है. साथ ही उसके पिता और भाई हत्या के जुर्म में पहले से ही जेल में हैं. हरपाल नशे की पूर्ति के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details