उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर मां-बेटे ने युवक से 10 लाख ठगे, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया.

fraud
fraud

By

Published : Sep 9, 2021, 9:12 PM IST

काशीपुर: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम मां-बेटे के एक युवक से दस लाख रुपए ठग लिए. पीड़ित जब पुलिस के पास फरियाद लेकर पहुंचा तो वहां भी उसकी नहीं सुनी गई है. आखिर में न्याय पाने के लिए पीड़िता कोर्ट में शरण में गया है. कोर्ट ने पुलिस को आरोपी मां-बेटे के खिलाफ मुकदमा करने के आदेश दिए हैं.

मामला उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर का है. मोहल्ला सिंघान होली चौक निवासी दीपक शर्मा की कुंड़ा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव निवासी अभिनव चौबे से मित्रता थी. तीन साल पहले अभिनव ने दीपक से कहा कि उसकी मां बबीता चौबे विदेश भेजकर नौकरी लगवाती है, जहां काफी कमाई होती है.

पढ़ें-कुश्ती का ऐसा दांव कि 'टूट' गई गर्दन, उत्तराखंड के पहलवान ने मौके पर तोड़ा दम

दीपक शर्मा ने भी अभिनव की मां बबीता चौबे के सामने विदेश में नौकरी करने ईच्छा जताई. बबीता ने दीपक से कहा कि इसके लिए दस लाख रुपए का खर्च आएगा. दीपक ने विदेश में नौकरी पाने के लालच में बबीता को दस लाख रुपए दे दिए. इस बीच 2018 में ट्रायल के तौर पर अभिनव, दीपक को थाइलैंड भी ले गया था. लेकिन दीपक की नौकरी नहीं लगी. बाद में दीपक ने अपने पैसे वापस मांगे तो मां-बेटे टाल मटोल करने लगे. जब दीपक ने अपनी रकम वापसी पर जोर दिया तो उसे एक कागज पर टाइप कर दिया कि दो साल के भीतर वो पैसे वापस कर देंगे, लेकिन दो साल बीतने के बावजूद दीपक को रकम की वापसी नहीं की.

इसके बाद दीपक ने काशीपुर कोतवाली और उधमसिंह नगर एसएसपी से मामले की शिकायत की. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. आखिर में दीपक ने अपने अधिवक्ता अमरीश अग्रवाल और मुनिराज विश्नोई के माध्यम से न्यायालय में 156(3) के तहत मामला दर्ज कराया. न्यायालय ने इस मामले में काशीपुर कोतवाली को आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details