रुद्रपुर:सितारगंज कोतवाली क्षेत्र में एक महिला और उसकी 9 महीने की बेटी की शव मिला है. मां का शव पेड़ से लटका हुआ था, जबकि बच्ची का शव नीचे पड़ा हुआ था. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. महिला चार जून से अपने मायके से लापता थी. जानकारी के मुताबिक, सितारगंज कोतवाली क्षेत्र के शक्तिफार्म इलाके में लोगों ने एक महिला का शव पेड़ से लटका हुआ देखा. उन्होंने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पुलिस छानबीन में पता चला कि, मृतक महिला का नाम पिंकी (33 वर्ष) था, जिसकी 9 महीने की बेटी का नाम जाह्नविका था. महिला अपनी बेटी के अन्नप्राशन के लिए बीते 29 मई को अपने मायके रुदपुर गांव आई थी. महिला के साथ उसका आठ वर्षीय बेटा भी था. पिंकी का विवाह 10 वर्ष पूर्व पीलीभीत (यूपी) के गांधीनगर निवासी निताई हालदार के साथ हुआ था. जानकारी के मुताबिक पिंकी परिवारिक कारणों से काफी परेशानी चल रही थी और 4 जून से बेटी के साथ लापता थी.