बाजपुर: पुरानी रंजिश को लेकर हुआ मामूली विवाद इतना बढ़ा कि तीनों पक्ष खूनी संघर्ष पर आमादा हो गए. 12 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने कर्रवाई करते हुए 24 से अधिक लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
जिले की तहसील बाजपुर के बाजपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर देर शाम तीन गुटों में खूनी संघर्ष हो गया. इस खूनी संघर्ष में तीनों पक्षों द्वारा कई राउंड हवाई फायरिंग भी की गई. इस दौरान लाठी, पत्थर और धारदार हथियार भी चले.