काशीपुरःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) नजदीक आ रहा है. ऐसे में विभिन्न राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. जहां जोर शोर से प्रचार प्रसार जारी है तो वहीं, पुलिस प्रशासन ने भी शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी के तहत पुलिस विभाग ने लाइसेंसी शस्त्रधारकों से अपने शस्त्र जमा कराने की अपील की गई है. पुलिस की अपील को लोग मान भी रहे हैं. यही वजह है कि काशीपुर और आसपास के थाना कोतवाली क्षेत्रों में निवास करने वाले 50% लाइसेंसी असलहा धारकों ने अपने असलहे जमा करवा दिए हैं.
बता दें कि पुलिस प्रशासन की ओर से विधानसभा चुनाव के मद्देनजर काशीपुर और आसपास के थाना और कोतवाली क्षेत्रों में लाइसेंसी असलहा धारकों से अपने असलहों को चुनाव संपन्न होने तक जमा करवाने की अपील की जा रही है. जिसके लिए पुलिस लगातार अपने क्षेत्रों में मुनादी और बैठक कर रही है. काशीपुर, जसपुर, बाजपुर, केलाखेड़ा और गदरपुर थाना क्षेत्रों में पुलिस की इस अपील का खासा असर भी देखने को मिल रहा है. इन क्षेत्रों में निवास करने वाले लाइसेंसी शस्त्रधारकों में अभी तक 50 फीसदी से ज्यादा लोगों ने अपने असलहे जमा (kashipur people deposited arms) करा दिए हैं.