सितारगंजःआगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी पार्टियां अपने स्तर पर जुट गई हैं. प्रदेश में इस बार पूरे जोर के साथ विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही आम आदमी पार्टी अपने कुनबे को बढ़ा रही है. इसी कड़ी में सितारगंज में आम पार्टी ने सदस्यता अभियान चलाया. दर्जनों युवाओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली.
उधम सिंह नगर जनपद में आम आदमी पार्टी के जोनल प्रभारी धर्मवीर अवाना ने कहा की आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जिस तरीके से समाज के हर वर्ग के लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं, उससे यकीन है कि आने वाले 2022 के चुनाव में आम आदमी पार्टी की एक अहम भूमिका रहेगी.