उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूएननगर में फल फूल रहा नशे का कारोबार, 11 माह में पांच करोड़ का माल पुलिस ने पकड़ा - रुद्रपुर लेटेस्ट न्यूज

नशा तस्कर थोड़े समय में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए युवाओं को नशे (illegal drugs) के दलदल में धकेल रहे हैं. यही कारण है कि उधमसिंह नगर जिले में पिछले कुछ सालों में अवैध नशे का कारोबार घटने के बजाय बढ़ा (cases of illegal drugs registered) है. साल 2022 में अवैध नशे से जुड़े करीब 224 मामले पुलिस ने दर्ज किए (cases of illegal drugs) हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 31, 2022, 5:23 PM IST

Updated : Dec 31, 2022, 5:41 PM IST

रुद्रपुर: उत्तराखंड में किस तरह युवाओं के जीवन में नशे का जहर घोला (illegal drugs) जा रहा है, इसकी तस्दीक पिछले कुछ सालों के आंकड़े कर रहे (cases of illegal drugs registered) हैं. उधमसिंह नगर जिले की बात करे तो यहां पर अवैध नशे का काला कारोबार घटने की जगह बढ़ा (cases of illegal drugs) है. हालांकि पुलिस की सख्ती के कारण नशा तस्करों पर कार्रवाई भी हुई है.

उधमसिंह नगर जिला किस तरह के अवैध नशे के जाल में फंसता जा रहा है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले 11 महीने में जिले की पुलिस ने करीब 5 करोड़ रुपए की नशे की खेप पकड़ी है. वहीं 226 मुकदमों में 346 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पुलिस ने बीते 11 महीनों में स्मैक, चरस, हिरोइन, गांजा, अफीम और नशे की गोलियां भारी मात्रा में पकड़ी है.

यूएननगर में फल फूल रहा नशे का कारोबार
पढ़ें- कोटद्वार: पुलिस ने दो लाख की स्मैक के साथ तस्कर को किया अरेस्ट

जिले में बढ़ते अवैध नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए पुलिस भी प्रयास कर रही है. यही कारण है कि जहां एक तरफ पुलिस नशा तस्करों की कमर तोड़ने का प्रयास कर रही है, तो वहीं स्कूल और कॉलेजों में जाकर युवाओं को नशे के प्रति जागरुक भी कर रही है, ताकि युवा नशे की इस दलदल में न फंसे. बीते 11 महीनों के आंकड़ों पर नजर डाले तो उधमसिंह नगर पुलिस ने पांच करोड़ से अधिक की नशे की खेप को कब्जे में लेते हुए नशे के सप्लायरों को जेल भेजा है.

तीन साल के आंकड़े

वहीं एसपी सिटी मनोज कत्याल का कहना है कि नशे को लेकर पुलिस समय-समय पर स्कूल और कॉलेज के अलावा क्षेत्र में जाकर नशे के प्रति जागरूकता अभियान चलाती है. साथ साथ नशा तस्करों पर भी कार्रवाई करती रहती है.
पढ़ें-काशीपुर में इनामी महिला स्मैक तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

Last Updated : Dec 31, 2022, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details