काशीपुर:मंगलवार को महानगर कांग्रेस की मासिक बैठक का आयोजन किया गया. नव चेतना भवन में आयोजित मासिक बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के 2 दिन बाद 7 जनवरी को होने वाले काशीपुर दौरे के मद्देनजर तैयारियों पर भी चर्चा की गई. वहीं उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का काशीपुर आगमन से पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.
महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि प्रदेश प्रभारी देवेंद्र सिंह यादव का भव्य स्वागत किया जाएगा. प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता मिशन 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की विजय पताका लहराने के लिए एकजुट होकर काम कर रहे हैं.