रुद्रपुर: सीएम पुष्कर सिंह धामी के गृह जनपद में स्वास्थ्य विभाग का नया कारनामा सामने आया है. उधम सिंह नगर जिले के पुलभट्टा बॉर्डर पर कोविड-19 एंटीजन टेस्ट के नाम पर स्वास्थ्य कर्मी लोगों से अवैध पैसे वसूल रहे हैं. वहीं, शिकायत के बावजूद अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं.
उधम सिंह नगर जनपद में यूज एंटीजन किट का मामला अभी थमा भी नहीं था कि एक और नया मामला सामने आया है, जिसमे एंटीजन टेस्ट के नाम पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा लोगों से अवैध रुपया वसूला जा रहा है. मामले में स्वास्थ्य विभाग का चतुर्थ कर्मचारी और कृपेन्दर, लैब टेक्नीशियन के बीच हुई बातचीत का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, अधिकारी मामले में जांच की बात कह रहे है.
उधम सिंह नगर जिले के पुलभुट्टा बॉर्डर पर एंटीजन टेस्ट के नाम एक रात में स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस की मिलीभगत से आने वाले वाहनों से एंटीजन टेस्ट के नाम पर 25 हजार रुपये तक की वसूली की जा रही है. इस बात का खुलासा स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ कर्मचारी हरीश पांडे और लैब टेक्नीशियन कृपेन्दर के बीच हुई बातचीत में हुई है.
वायरल ऑडियो में हरीश पांडे लैब टैक्नीशियन को इस खेल के बारे में बता रहा है. यही नहीं हरीश ने किच्छा सीएचसी अधीक्षक एचसी त्रिपाठी को भी शिकायत करने की बात कह रहा है, लेकिन कई दिन बीतने के बावजूद भी अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है.