काशीपुर: कुंडेश्वरी रोड स्थित मानव सेवा समिति के संचालक ओमवीर सिंह यादव द्वारा ठगी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक और ठगी का मामला सामने आया है. ओमवीर सिंह यादव के छोटे भाई महेंद्र सिंह यादव पर भी गरीब लोगों के करोड़ों रुपये के गोलमाल का मामला सामने आया है. पीड़ितों ने आईटीआई थाने में महेंद्र सिंह यादव और उसके साथियों के खिलाफ तहरीर दी गई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मानव सेवा कल्याण समिति के संचालक ओमवीर सिंह यादव और उसके छोटे भाई महेंद्र सिंह यादव पर लोगों ने करोड़ों रुपये की हेराफेरी करने का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार, महेंद्र सिंह यादव सत्यधाम सामाजिक सेवा, जन कल्याण समिति, सत्य धाम शिव शक्ति अर्धनारीश्वर नर नारायण सेवा मंदिर समिति का संचालक है. दोनों ही भाइयों पर गरीबों के करोड़ों रुपए की हेराफेरी करने का आरोप है.