उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बड़े भाई की तरह छोटा भी निकला 'नटवरलाल', गरीबों के करोड़ों रुपये लेकर फरार

मानव सेवा कल्याण समिति के संचालक ओमवीर सिंह यादव और उसके छोटे भाई महेंद्र सिंह यादव पर लोगों ने करोड़ों रुपये की हेराफेरी करने का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार, महेंद्र सिंह यादव सत्यधाम सामाजिक सेवा, जन कल्याण समिति, सत्य धाम शिव शक्ति अर्धनारीश्वर नर नारायण सेवा मंदिर समिति का संचालक है.

गरीबों के लाखों रुपये की हेराफेरी.

By

Published : Apr 28, 2019, 10:51 PM IST

Updated : Apr 29, 2019, 2:36 AM IST

काशीपुर: कुंडेश्वरी रोड स्थित मानव सेवा समिति के संचालक ओमवीर सिंह यादव द्वारा ठगी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक और ठगी का मामला सामने आया है. ओमवीर सिंह यादव के छोटे भाई महेंद्र सिंह यादव पर भी गरीब लोगों के करोड़ों रुपये के गोलमाल का मामला सामने आया है. पीड़ितों ने आईटीआई थाने में महेंद्र सिंह यादव और उसके साथियों के खिलाफ तहरीर दी गई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

गरीबों के लाखों रुपये की हेराफेरी.

मानव सेवा कल्याण समिति के संचालक ओमवीर सिंह यादव और उसके छोटे भाई महेंद्र सिंह यादव पर लोगों ने करोड़ों रुपये की हेराफेरी करने का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार, महेंद्र सिंह यादव सत्यधाम सामाजिक सेवा, जन कल्याण समिति, सत्य धाम शिव शक्ति अर्धनारीश्वर नर नारायण सेवा मंदिर समिति का संचालक है. दोनों ही भाइयों पर गरीबों के करोड़ों रुपए की हेराफेरी करने का आरोप है.

लोगों ने आरोप लगाया है कि आरोपी महेंद्र सिंह यादव ने रुपये को दोगुना करने के मकसद से रुपये जमा करवाए और रुपये लेकर चंपत हो गए. इसके बाद जब लोगों को आरोपियों द्वारा ठगे जाने का अहसास हुआ तो सभी लोग दोनों ही समितियों के दफ्तर पहुंचे. लेकिन, वहां से समिति के संचालक ओमवीर सिंह यादव और छोटा भाई महेंद्र सिंह यादव फरार हो चुके थे.

इसके बाद पीड़ितों ने आईटीआई थाने पहुंच कर मामले की तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले पर गंभीरता जताते हुए आरोपी महेंद्र सिंह यादव और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Apr 29, 2019, 2:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details