उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पन्तनगर विविः छात्रा से अभद्रता मामले में आरोपी शिक्षक का अल्मोड़ा तबादला

कृषि विश्वविद्यालय पन्तनगर में छात्रा से अभद्रता करने के आरोपी शिक्षक डॉ. शैलेश त्रिपाठी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तबादला कर दिया गया है.

पन्तनगर विविः

By

Published : Nov 21, 2019, 3:35 PM IST

रुद्रपुरः पन्तनगर कृषि विश्वविद्यालय में रैगिंग व छात्राओं के साथ अभद्रता मामले में कार्रवाई की गई है. कुलपति ने मीडिया के समक्ष स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि जांच के बाद आरोपी शिक्षक का तबादला कर दिया है. पहले उन्हें वार्डन के पद से हटा दिया था. अब उन्हें शिक्षक के पद से हटाते हुए अल्मोड़ा स्थित केवीके सेंटर में अटैच किया गया है.

अभद्रता करने के आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई.

कृषि विश्वविद्यालय पन्तनगर में शिक्षक द्वारा छात्रा के साथ अभद्रता के मामले में कुलपति द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक का ट्रांसफर अल्मोड़ा कर दिया है. आरोपी शिक्षक को पन्तनगर विश्वविद्यालय द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में खोले गए केवीके सेंटर में अटैच किया गया है.

पन्तनगर कृषि विश्वविद्यालय में एक माह पूर्व शिक्षक द्वारा एक छात्रा के साथ अभद्रता के मामले में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने जांच के आदेश दिए थे. जिसके बाद आज कुलपति डॉ. तेज प्रताप मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि राज्यपाल के आदेश के बाद पूरे प्रकरण में जांच की गई तो उन्होंने पाया कि जो बात मीडिया में आई हैं उसकी पुष्टि नहीं हो पाई, लेकिन जांच में छात्र और छात्राओं ने स्वीकार किया है कि शिक्षक छात्राओं को रात के समय में फोन करना और कई मामलों में टोकाटाकी करते थे.

शिक्षक के रूप में न पढ़ाने की बात भी जांच के दौरान सामने आई है. जांच पूरी करने के बाद आरोपी शिक्षक डॉ. शैलेश त्रिपाठी को पन्तनगर कृषि विश्वविद्यालय परिसर से ट्रांसफर कर अल्मोड़ा केवीके सेंटर अटैच किया गया है. गौरतलब है कि अक्टूबर माह में एक छात्रा द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि एक शिक्षक द्वारा उन्हें रात्रि में फोन कर परेशन करता था.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में भू-माफिया के हौसले बुलंद, IMA के प्रतिबंधित क्षेत्र में हो रही प्लॉटिंग

साथ ही यह बात भी प्रकाश में आई थी कि आरोपी शिक्षक द्वारा छात्रा को मैसेज भेजकर कहा था कि घर पर बीबी नहीं है खाना कौन बनाएगा तुम आ जाओ. जिसके बाद मामला मीडिया में आने के बाद राज्यपाल बेबी रानी मौर्य द्वारा मामले का संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details