उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: 14 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी भी नाबालिग - रुद्रपुर किच्छा कोतवाली समाचार

14 वर्षीय नाबालिग के पिता ने किच्छा कोतवाली में तहरीर दी है कि उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया गया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है. वहीं एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है.

molestation with minor rudrapur news , 14 वर्षीय के साथ दुष्कर्म रुद्रपुर उधम सिंह नगर
नाबालिग के साथ दुष्कर्म.

By

Published : Feb 27, 2020, 7:51 PM IST

रुद्रपुर:किच्छा कोतवाली में 14 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. नाबालिग के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी युवक भी नाबालिग बताया जा रहा है.

पुलिस को मिली तहरीर में नाबालिग के पिता ने बताया है कि 22 फरवरी को क्षेत्र का रहने वाला युवक उनकी नाबालिग बेटी को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया. काफी तलाश करने के बाद भी जब उसका कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

नाबालिग के साथ दुष्कर्म

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में अब निजी स्कूलों की नहीं चलेगी मनमानी, शिक्षा विभाग ने लिया ये फैसला

25 फरवरी को उन्हें पता चला कि उनकी बेटी सितारगंज में है. सूचना मिलने के बाद वह अपनी बेटी को घर ले आए. परिजनों के काफी पूछने के बाद नाबालिग ने बताया कि युवक ने उससे जबरन अवैध संबंध बनाए और 25 फरवरी की रात में उसे छोड़कर भाग गया. वहीं एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details