काशीपुर: बासफोड़ान चौकी के पास बाइक सवार नाबालिगों ने ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली एक युवती से छेड़छाड़ करते हुए उसे अगवा करने का प्रयास किया. मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया. वहीं, पीड़िता ने पुलिस पर आरोपियों को पकड़ कर छोड़ने का आरोप लगाया है. सभी आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं. साथ ही युवती ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए आत्महत्या करने तक की बात कही है.
युवती लगभग 6 सालों से ब्यूटी पार्लर में काम कर रही है. पुलिस को तहरीर में युवती ने बताया कि रविवार शाम ब्यूटी पार्लर में काम के बाद अपने घर लौट रही थी कि मंझरा रोड पर बाइक सवार तीन युवकों ने महाराणा प्रताप चौक से उस पर अश्लील कमेंट करते हुए उसका पीछा करना शुरू कर दिया.