उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाबालिग को भगाने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, पीड़िता ने लगाया दुष्कर्म का आरोप - नाबालिग से दुष्कर्म

26 मार्च को थाना पन्तनगर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला द्वारा थाने में तहरीर दी गई थी. जिसमें कहा गया था कि उनकी बेटी 26 मार्च को स्कूल गयी थी, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी. जिसके बाद काफी खोजबीन के बाद पता चला कि दीपक राजभर उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है.

कांसेप्ट फोटो.

By

Published : Apr 22, 2019, 7:29 PM IST

Updated : Apr 22, 2019, 11:15 PM IST

रुद्रपुर:थाना पन्तनगर में नाबालिग को भगाने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक के खिलाफ पॉस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है. पीड़िता ने बताया कि उसके साथ आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाए हैं.

26 मार्च को थाना पन्तनगर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला द्वारा थाने में तहरीर दी गई थी. जिसमें कहा गया था कि उनकी बेटी 26 मार्च को स्कूल गयी थी, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी. जिसके बाद काफी खोजबीन के बाद पता चला कि दीपक राजभर उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है.

जानकारी के अनुसार दीपक पीड़ित परिवार का दूर का रिश्तेदार था और अक्सर उनके घर आया-जाया करता था. पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि आरोपी ने उससे शारीरिक संबंध भी बनाये हैं.

मामले में थाना पुलिस द्वारा आरोपी दीपक पर पॉस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए नाबालिग को मेडिकल के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Apr 22, 2019, 11:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details