रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप में गुरुवार को मासूम से दुष्कर्म कर हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और छेड़छाड़ का मामला इलाके में सामने आया है. दरअसल, एक घर में नाबालिग को अकेला पाकर पड़ोस में ही रहने वाले युवक ने दुराचार की कोशिश की. मासूम की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए, जिन्हें देखते ही आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. पीड़िता की मां की तहरीर के पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
घर में नाबालिग को अकेला देख बिगड़ी पड़ोसी की नीयत, दुष्कर्म की कोशिश - जलालाबाद शाहजपुर उत्तर प्रदेश
रुद्रपुर में नाबालिग से रेप की कोशिश. आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे.
पीड़िता का परिवार मूलरूप से जलालाबाद शाहजपुर उत्तर प्रदेश का है, जो फिलहाल ट्रांजिट कैंप के एक बाजार के पास किराये पर रहता है. नाबालिग के माता-पिता रोज काम पर जाते वक्त अपने दोनों बच्चों को घर पर अकेला छोड़कर जाते हैं. बताया जा रहा है कि 21 फरवरी को दोनों पति-पत्नी काम पर चले गए और छोटा भाई खेलने के लिए बाहर चला गया. इसी दौरान मौका देखकर पड़ोस के ही रहने वाले युवक ने नाबालिग से दुष्कर्म करने की कोशिश की.
पड़ोसियों ने जब घटना की जानकारी मासूम की मां को दी तब पीड़िता ने पुलिस में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया. ट्रांजिट कैम्प थाना पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत केस फाइल कर आरोपी को गिरफ्तार किया. कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को हल्द्वानी जेल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी मूल रूप से शाहजपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जो सिडकुल में मजदूरी करता था.