उधम सिंह नगर:किच्छा मंडी के सचिव पर एक महिला सहकर्मी ने गम्भीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि मंडी सचिव ने पीड़िता और महिला मंडी निरीक्षक पर हमबिस्तर होने का दबाव बनाया है. उनका कहना है कि जब वह नहीं मानें तो सचिव ने उनके साथ मारपीट करते हुए अभद्रभाषा का प्रयोग किया. जिसकी शिकायत वह पूर्व में पुलिस को कर चुकी हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर दोनों ने कोर्ट की शरण ली.
पढ़ें-अगवा मासूम के साथ एक और बच्चे को पुलिस ने किया बरामद, महिला सरगना समेत 4 गिरफ्तार
तहरीर में पीड़ित महिला द्वारा कहा गया है कि उसकी तैनाती किच्छा मंडी में 1 जनवरी 2019 को हुई थी और तब से लेकर मंडी सचिव विनोद कुमार लोहनी उस पर गलत नजर रखता था. महिला का आरोप है कि सचिव उससे गलत काम करने के लिए दबाव बनाता था और जब उसने बात नहीं मानी तो सचिव ने उनके साथ अभद्रभाषा का प्रयोग किया. पीड़िता ने यह भी बताया कि 20 अगस्त को मंडी निरीक्षक के पद पर एक महिला ट्रांसफर हो कर किच्छा मंडी पहुंची. जिसके बाद आरोपी सचिव ने उसके साथ भी गलत काम करने का दबाव बनाया. लेकिन दोनों के मना करने के बाद सचिव अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा.