उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किच्छा मंडी सचिव पर महिला सहकर्मी ने लगाए गंभीर आरोप, कोर्ट से लगाई मदद की गुहार - kicha mandi sachiv

उधम सिंह नगर के किच्छा मंडी के सचिव पर महिला कर्मी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं, उसके कोर्ट पहुंचने पर किच्छा कोतवाली में मंडी सचिव पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

udham singh nagar
किच्छा मंडी सचिव पर महिला कर्मी ने लगाए गंभीर आरोप

By

Published : Dec 10, 2019, 9:24 PM IST

उधम सिंह नगर:किच्छा मंडी के सचिव पर एक महिला सहकर्मी ने गम्भीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि मंडी सचिव ने पीड़िता और महिला मंडी निरीक्षक पर हमबिस्तर होने का दबाव बनाया है. उनका कहना है कि जब वह नहीं मानें तो सचिव ने उनके साथ मारपीट करते हुए अभद्रभाषा का प्रयोग किया. जिसकी शिकायत वह पूर्व में पुलिस को कर चुकी हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर दोनों ने कोर्ट की शरण ली.

किच्छा मंडी सचिव पर महिला कर्मी ने लगाए गंभीर आरोप.

पढ़ें-अगवा मासूम के साथ एक और बच्चे को पुलिस ने किया बरामद, महिला सरगना समेत 4 गिरफ्तार

तहरीर में पीड़ित महिला द्वारा कहा गया है कि उसकी तैनाती किच्छा मंडी में 1 जनवरी 2019 को हुई थी और तब से लेकर मंडी सचिव विनोद कुमार लोहनी उस पर गलत नजर रखता था. महिला का आरोप है कि सचिव उससे गलत काम करने के लिए दबाव बनाता था और जब उसने बात नहीं मानी तो सचिव ने उनके साथ अभद्रभाषा का प्रयोग किया. पीड़िता ने यह भी बताया कि 20 अगस्त को मंडी निरीक्षक के पद पर एक महिला ट्रांसफर हो कर किच्छा मंडी पहुंची. जिसके बाद आरोपी सचिव ने उसके साथ भी गलत काम करने का दबाव बनाया. लेकिन दोनों के मना करने के बाद सचिव अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा.

पढ़ें-प्याज के तेवर नहीं हो रहे कम, खटीमा में बिक रहा 100 रुपये किलो

उसने बताया कि 7 सितम्बर 2019 को महिला मंडी निरीक्षक को किसी कारण छुट्टी लेनी थी, लेकिन जैसे ही वह मंडी सचिव के पास छुट्टी लेने के लिए पहुंची तो सचिव ने उसे डांटना शुरू कर दिया और साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करने लगा. वहीं जब मंडी निरीक्षक द्वारा इसका विरोध किया गया तो मंडी सचिव विनोद कुमार लोहनी और मंडी कनिष्क सहायक प्रज्ञा उपाध्याय ने उसके साथ मार पीट शुरू कर दी. जिसके बाद वह कोतवाली पुलिस में घटना की लिखित शिकायत देने गई, लेकिन पुलिस द्वारा भी कोई सहायता ना देने के बाद उसने कोर्ट की शरण ली.

वहीं, मामले को लेकर एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि घटना पूर्व की है जिसमे मंडी सचिव पर कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details