खटीमा: चार साल से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले सीआरपीएफ जवान के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि सीआरपीएफ के एक जवान ने उधम सिंह नगर के नानकमत्ता थाना निवासी 21 वर्षीय युवती का पहले शादी का वादा करके शारीरिक शोषण किया. फिर उसके गर्भवती होने पर उसे छोड़ दिया.
दर-दर की ठोकरे खाने के बाद भी जब मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो पीड़िता ने महिला आयोग का सहारा लिया, जिसके बाद बुधवार को मामले में मुकदमा दर्ज किया गया. आरोप है कि युवती के गर्भवती होने पर सीआरपीएफ जवान उसका जबरदस्ती गर्भपात करवाया. शिकायत के आधार पर सीआरपीएफ जवान ललित मोहन जोशी निवासी मझोला के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज किया गया है.
जानकारी देती महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्षा अमिता लोहनी और सीओ पीड़िता के अनुसार चार साल पहले जब वो 17 साल की नाबालिग थी उस समय मझोला निवासी 26 बटालियन सीआरपीएफ जवान ललित मोहन जोशी ने उससे शादी का वादा किया. शादी का झांसा देकर उसने सालों तक उससे शरीरिक संबंध बनाये. जब वो गर्भवती हो गयी तो जबरन गर्भपात करवा दिया.
पीड़िता ने बताया कि ललित मोहन जोशी ने गर्भपात के बाद भी उससे लगातार शादी का झूठा वादा किया. फिर अचानक पिछले साल दिसंबर माह में छुट्टी पर आने के बाद शादी से इनकार कर लोहाघाट की एक लड़की से सगाई कर ली.
पीड़िता के अनुसार उसने जब उसके सीआरपीएफ जवान के परिजनों को आपबीती सुनाई तो उन्होंने भी उस पर गलत आरोप लगाकर उसे भगा दिया. इसके बाद वो शारीरिक उत्पीड़न की शिकायत करने नानकमत्ता थाने और एसएसपी ऑफिस रुद्रपुर पहुंची लेकिन वहां उसकी किसी ने एक नहीं सुनी. फिर उसने इंटरनेट पर महिला आयोग की वेबसाइट से अमिता लोहनी का नंबर लेकर उनसे मदद मांगी.
अब महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्षा अमिता लोहनी के दखल के बाद रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी गई है. खटीमा सीओ कमला बिष्ट ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर नानकमत्ता में एक सीआरपीएफ जवान के खिलाफ 376, 506 और 313 धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.