काशीपुरः उधमसिंह नगर के काशीपुर में 14 नवंबर को पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में 8वीं कक्षा के छात्र मोक्ष गुप्ता की संदिग्ध मौत के मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है. हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. इसलिए प्रशासन ने विसरा जांच के लिए लैब भेज दिया है.
कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी के मुताबिक, 15 नवंबर को मोक्ष का शव हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया था. लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट नहीं होने की वजह से फोरेंसिक लैब ने विसरा को 6 अलग अलग भागों में सुरक्षित रखते हुए परीक्षण के लिए अलग अलग जगह लैबों में भेज दिया है.
किडनी में इन्फेक्शनःपोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की शुरुआती जांच में मोक्ष की किडनी में इन्फेक्शन आया है. वहीं, आंख के पास चोट का निशान गिरने की वजह से बताया जा रहा है. मोक्ष के परिजन की तहरीर के आधार पर स्कूल स्टाफ के साथ-साथ कर्मचारियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. अभियोग में जो भी तथ्य विवेचना में सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः स्कूल में मोक्ष की मौत: काशीपुर के जीबी पंत इंटर कॉलेज के पूरे स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज