खटीमा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान- कोई नहीं रहेगा भूखा, के संकल्प को साकार करने के लिए सीमान्त क्षेत्र खटीमा में स्थानीय प्रशासन द्वारा गरीब दिहाड़ी मजदूर व बगैर राशन कार्ड वालों को मोदी किट का वितरण किया. लॉकडाउन के चलते दिहाड़ी गरीब मजदूरों पर रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है. जिसके चलते आज नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा ने भी स्थानीय प्रशासन की ओर से जारी मोदी किट की खाद्य सामग्री से भरी गाड़ी को झंडी दिखाकर रवाना किया.
प्रेम सिंह राणा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा लॉकडाउन के दौरान गरीबों को राशन देने के निर्देश दिए गए थे. उसी परिपेक्ष में आज मोदी किट गरीबों के लिए भेजी जा रही है.