रुद्रपुरःकेमिकल (इंडस्ट्रियल) डिजास्टर से निपटने के लिए मंगलवार को जिले के पांच संस्थानों पर मॉकड्रिल का आयोजन (Mockdrill on Chemical Disaster) किया गया. मॉकड्रिल में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग की टीमों को लगाया गया था. मॉकड्रिल के बाद जिलाधिकारी ने पाचों स्थान से अधिकारियों संग समीक्षा कर मॉकड्रिल के दौरान आई समस्याओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
उद्योग नगरी के नाम से मशहूर उधमसिंह नगर में केमिकल (इंडस्ट्रियल) डिजास्टर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया. एक साथ अलग अलग पांच स्थानों पर गैस रिसाव की सूचना आपदा कंट्रोल रूम को मिलते ही जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन के विभिन्न शाखाओं को तत्काल एक्टिव किया गया. काशीपुर क्षेत्र स्थित आईजीएल व नैनी पेपर मिल्स और पंतनगर सिडकुल स्थित टाटा मोटर्स, अशोक लीलैंड, रॉकेट इंडिया में गैस रिसाव के बाद अग्निशमन विभाग सहित तमाम टीम ने मौके पर पहुंचकर फैक्ट्री में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़ेंः जोशीमठ में खुले आसमान के नीचे सर्द रात काटने को मजबूर लोग, अब पानी के रिसाव ने बढ़ाई धड़कनें