उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: राजकीय अस्पताल में मॉक ड्रिल का आयोजन, लोगों को किया जागरूक - corona news

देशभर में कोरोनावायरस का असर दिखने लगा है. इसे देखते हुए काशीपुर के राजकीय अस्पताल में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया.

kashipur news
मॉक ड्रिल का आयोजन

By

Published : Mar 22, 2020, 5:10 PM IST

काशीपुर:देश भर में कोरोनावायरस तेजी से पैर पसार रहा है. इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर रविवार को जनता कर्फ्यू लगाई है. जिसका असर पूरे देश भर के साथ-साथ देवभूमि उत्तराखंड में भी देखने को मिला रहा है. वहीं, कोरोनावायरस के कारण काशीपुर के सरकारी अस्पताल में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया.

अस्पताल में मॉक ड्रिल.

बता दें कि काशीपुर में एलडी भट्ट ने राजकीय चिकित्सालय में आज कोरोनावायरस को लेकर एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. जिसमें कोरोना के संदिग्ध मरीज के नाम पर एक शख्स को अस्पताल में भेजा गया. जहां मौजूद चिकित्सकों की टीम ने कोरोना संदिग्ध मरीज का तुरंत इलाज किया. इस मौके पर काशीपुर के परगना मजिस्ट्रेट सुंदर सिंह के साथ-साथ सीओ मनोज ठाकुर और कोतवाल चंद्र मोहन सिंह मौजूद रहे. राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पीके सिन्हा के नेतृत्व में डॉक्टरों के पैनल ने तुरंत मरीज का उपचार किया.

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी की मुहिम 'जनता कर्फ्यू' का विकासनगर में दिखा असर, घरों में कैद हुए लोग

इस मामले में परगना मजिस्ट्रेट सुंदर सिंह ने कहा कि प्रशासन के अधिकारियों के अलावा सरकारी अस्पताल के डॉक्टर तथा निजी चिकित्सालय के चिकित्सक भी इस मॉक ड्रिल में सम्मिलित रहे. उन्होंने बताया कि कोरोना से भारत को बचाने के लिए जनता में जागरुकता फैलाया जा रही है. एक तरफ प्राइवेट एवं सरकारी चिकित्सालय के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना से बचाव के पोस्टर लगाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details