कोरोना की 'आहट' के बीच उत्तराखंड के कई अस्पतालों को परखा गया काशीपुर/विकासनगर/खटीमाःकोरोना की आहट ने एक बार फिर सरकार और स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में कोरोना से निपटने को लेकर मॉक ड्रिल की जा रही है. इसी कड़ी में उत्तराखंड के विभिन्न अस्पतालों में मॉक ड्रिल के जरिए कोरोना से निपटने से संबंधित तैयारियों को परखा गया. इस दौरान संबंधित अधिकारियों ने अस्पतालों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
सीएचसी जसपुर में एसडीएम ने व्यवस्थाओं का लिया जायजाःसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर का एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने निरीक्षण किया. एसडीएम सीमा ने अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट और आइसोलेशन वार्ड का बारीकी से जायजा लिया. उन्होंने बताया कि जसपुर अस्पताल का निरीक्षण किया गया है जहां सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई हैं. ऑक्सीजन प्लांट भी सुचारू रूप से काम कर रहा है. कोरोना से निपटने के लिए तैयारी पूरी है.
विकासनगर उप जिला अस्पताल में मॉक ड्रिल, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने किया निरीक्षणःस्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने उप जिला अस्पताल विकासनगर का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएमएस विजय सिंह ने उन्हें अस्पताल की समस्याओं से अवगत कराया. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि विकासनगर उप जिला अस्पताल पछवादून क्षेत्र का अहम अस्पताल है. यहां कोरोना के मद्देनजर अलग से स्पेशल वार्ड बनाया जाएगा. यहां पर दवाइयों से लेकर ऑक्सीजन प्लांट मौजूद है. लिहाजा, स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी से तैयार रहेगा.
खटीमा में मॉक ड्रिल में आईसीयू वॉर्ड का निरीक्षणःउधर, खटीमा उप जिला अस्पताल में आज मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. खटीमा के कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर बीपी सिंह ने बताया कि बीते कुछ दिनों से कोरोना केसों में इजाफा देखा गया है. जिसे देखते हुए आज शासन के आदेश पर खटीमा उप जिला अस्पताल में कोरोना मॉक ड्रिल हुई, जिसके तहत कोरोना मरीजों की भर्ती को लेकर तैयारियों का जायजा लिया गया.
खटीमा उप जिला अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध बेड, आईसीयू बेड के साथ ही ऑक्सीजन और दवाइयों की मात्रा चेक किया गया. साथ ही डॉक्टर और सहयोगी स्टाफ को कोरोना की स्थिति में जल्द से जल्द रिस्पांस करने के लिए कहा गया. वहीं, खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने बताया कि अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 50 बेड और 11 आईसीयू बेड के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्थाएं उपलब्ध है.