रुद्रपुर:शहर के मॉडल कालोनी और सिंह कालोनी में अज्ञात बदमाशों ने राहगीरों के मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. वहीं, इलाके में लगातार हो रही लूट की वारदातों से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस टीम ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को धर-पकड़ शुरू कर दी है.
रुद्रपुर में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं. इसकी बानगी दो राहगीरों से लूट की वारदात से पता चलती है. मिली जानकारी के अनुसार, बीती देर रात कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों के हजारों कीमत के मोबाइल लूट लिए और मौके से फरार हो गए.
बदमाशों ने राहगीरों के मोबाइल लूटे. पहला मामला शनिवार रात पौने दस बजे का है, जब पीड़ित चेतन जोशी अपने घर के पास सड़क पर टहल रहे थे. तभी पीछे से मोटर साइकिल पर सवार दो बदमाशों ने उनसे फोन लूट लिया. दूसरा मामला मॉडल कालोनी का है, जहां आशीष पोपली अपने ऑफिस से लगभग 10 बजे घर लौट रहे थे. तभी दो अज्ञात बदमाशों ने उनसे भी लूट की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने उनसे भी मोबाइल लूटा है. फिलहाल दोनों पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में मामूली इजाफा, ये हैं रेट
कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्ट का कहना है कि फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की तफ्तीश कर रही है. सीसीटीवी और पीड़ित द्वारा बताए बाइक नंबर के आधार आरोपियों की धर-पकड़ भी शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.