रुद्रपुर: प्रदेश में लोकसभा चुनाव की मतगणना 23 मई को होनी है, जिसके चलते प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय सीट के आरओ ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और मीडियाकर्मियों संग बैठक की. इस बैठक के दौरान उन्होंने चुनाव आयोग के निर्देशों को अमल करते हुए काम करने की अपील की है.
नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय सीट के आरओ डॉ. नीरज खैरवाल ने संसदीय सीट के प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों संग बैठक की. इस बैठक में चुनाव आयोग के दिए हुए निर्देशों से अवगत कराया गया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि मतगणना स्थल में किसी भी कर्मचारी, एजेंट और अधिकारियों के साथ मीडिया कर्मियों को भी मोबाइल न ले जाने के निर्देश हैं.